Shakib Al Hasan Slap Video: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, वह चुनाव प्रचार के दौरान फैंस से घिर गए और वीडियो में वह पीछे मुड़कर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।
शाकिब अल हसन ने जमकर की रैलियां, लेकिन थप्पड़ कांड से बढ़ विवाद
2024 के राष्ट्रीय चुनावों में मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अवामी लीग के उम्मीदवार बनने के बाद से शाकिब अल हसन ने देश भर में यात्रा की। नागरिकों के साथ बातचीत की है और यहां तक कि अपने अभियान रैलियों में क्रिकेट को भी शामिल किया है। हालांकि, थप्पड़ की घटना जनता के साथ उनकी आम तौर पर हंसमुख बातचीत के बिल्कुल विपरीत है। शाकिब अल हसन चुनाव में विजयी हुए। 36 वर्षीय क्रिकेट शाकिब अब विधायक और क्रिकेट कप्तान के रूप में अपने कर्तव्यों को संतुलित करने के लिए तैयार हैं।
फैंस हैरान हैं, शाकिब पर भड़के
फैंस ने शाकिब के इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की है। चुनाव जीतने के प्रबल दावेदार होने के बावजूद इस घटना ने क्रिकेटर के विवादों के इतिहास को और बढ़ा दिया है। लोगों की काफी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बता दें कि इससे पहले शाकिब अंपायर से भिड़ चुके हैं। वाइफ से हुए विवाद को लेकर एक फैन को थप्पड़ मारा था। इसके इतर भी वह विवादित बयान देते नजर आते हैं।