वो 5 बेटियां जो संभाल रही हैं करोड़ों का बिजनेस साम्राज्य, पिता की मेहनत में लगा रहीं चार चांद

आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम चमका रही हैं. बात छोटे स्तर से शुरू किये गए स्टार्टअप की हो या फिर बड़े बिजनेस साम्राज्य की, इन्होंने हर क्षेत्र में कमाल संभाली हुई है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश के दिग्गज बिजनेस घरानों की उन बेटियों के बारे में जो अपने परिवार के कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं. इस सूची में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी से लेकर फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी की बेटी अश्नी बियानी तक उन बेटियों का नाम है जो अपने माता-पिता के बिजनेस को अपने दमपर आगे बढ़ा रही हैं.

1. ईशा अंबानी

Isha Ambani Twitter

दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेरों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके बिजनेस के बारे में भला कौन नहीं जानता. हालांकि अधिकतर लोग ये समझते हैं कि मुकेश अंबानी का बिजनेस वो खुद और उनके बेटे संभाल रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि उनके बिजनेस को बढ़ाने में एक हाथ उनकी बेटी ईशा अंबानी का भी है.

ईशा रिलयांस रिटेल के कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा मात्र 23 साल की उम्र से रिलायंस का कारोबार संभालने में पिता का साथ दे रही हैं. 2016 में ईशा अंबानी की निगरानी में ही AJIO जैसे फैशन ब्रांड की लॉन्चिंग हुई थी. ये रिलायंस समूह का मल्टी ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. जहां वेस्टर्न व ट्रेडिशनल परिधान बेचे जाते हैं.

2. अद्वैता नायर

Adwaita Nayar Instagram

3. डॉ लक्ष्मी वेणु

Lakshmi Venu Twitter

फैशन के साथ साथ ये बेटियां ऑटो मोबाइल कारोबार को भी खूब अच्छे से चला रही हैं. इस सूची में अगला नाम है आटो कंपनी टीवीएस मोटर के चेयरमैन की बेटी डॉ लक्ष्मी वेणु का. अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ा रही लक्ष्मी टीवीएस की एक सब्सिडियरी कंपनी सुंदरम क्लेटन लिमिटेड (SCL) की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्हें सुंदरम क्लेटन की कमान संभालते हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान  कंपनी को ग्लोबल मार्केट में फैलाने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है.

4. अश्नी बियानी

Ashni Biyani Twitter

पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन के साथ-साथ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग की पढ़ाई कर चुकी अश्नी बियानी फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर किशोर बियानी की बेटी हैं. अपनी पढ़ाई पूरी कारण के बाद वह अपने पिता के कारोबार फ्यूचर ग्रुप से जुड़ गईं. फैशन-फर्स्ट डिटर्जेंट ‘Voom’ लॉन्च करने वाली अश्नी बियानी ने पिछले साल फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (FCL) के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था.

5. जयंती चौहान

Jayanti Chauhan Twitter

कुछ दिनों पहले ही यह सुनने को मिला कि बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाएंगी. वैसे तो जयंती कई साल से बिसलेरी के बिजनेस से जुड़ी हैं. उनका ध्यान ज्यादातर बिसलेरी के पोर्टफोलियो ब्रॉन्ड वेदिका पर रहा है. जयंती मात्र 24 साल की उम्र से अपने पिता की देखरेख में बिसलेरी के कारोबार को संभाल रही हैं.