इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) एक प्रतिष्ठित संस्थान है और विश्व की प्रमुख कंपनियां व संगठन यहां के छात्रों को नियुक्त करने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऐसे बहुत से छात्र रहे हैं जो अपने चुने हुए क्षेत्रों में सफल हुए और भारत को गौरवान्वित किया. आईआईटी के कई छात्रों ने विदेश की नामी कंपनियों में सफलता के झंडे गाड़े हैं.
आज ऐसे ही 11 लोगों पर नजर डालते हैं जिन्होंने IIT से पढ़ाई की और भारत का नाम रोशन किया:
1. अरविंद केजरीवाल
TOI
16 अगस्त, 1968 को हरियाणा के सिवानी में एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे अरविंद केजरीवाल ने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वर्तमान में वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं.
2. रघुराम गोविंदा राजन
chicagobooth
एक भारतीय अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर, रघुराम गोविंदा राजन ने IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया. उन्हें 1985 में स्नातक के दौरान सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर छात्र के रूप में Director’s Gold Medal से सम्मानित किया गया था.
3. विनोद खोसला
scolldroll
IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन करने वाले विनोद खोसला एक उद्यमी, निवेशक और टेक्नोलॉजिस्ट हैं. विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक और खोसला वेंचर्स के संस्थापक हैं. वह एक भारतीय-अमेरिकी अरबपति व्यवसायी हैं. इस वेंचर कैपिटलिस्ट ने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया है. 2014 में फोर्ब्स के अनुसार, खोसला संयुक्त राज्य अमेरिका के 400 सबसे अमीर लोगों में शामिल थे.
4. दीपिंदर गोयल
Deepinder Goyal graduated from IIT Delhi | Photo : BCCL
दीपिंदर गोयल भारत के सबसे बड़े फूड डिलीवरी ऐप Zomato के फाउंडर और सीईओ हैं. दीपिंदर ने 2005 में IIT दिल्ली से मैथ्स और कंप्यूटिंग में डिग्री के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी.
5. चेतन भगत
Twitter
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबें 5 पॉइंट समवन, 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ और हाफ गर्लफ्रेंड के लेखक चेतन भगत भी एक इंजीनियर हैं. चेतन ने IIT दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और IIM अहमदाबाद में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की.
6. एन.आर. नारायण मूर्ति
narayan murthy
पद्म श्री एन.आर. नारायण मूर्ति इंडियन मल्टीनेशनल इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी ‘इन्फोसिस’ के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष हैं. मूर्ति ने 1969 में IIT कानपुर से अपनी मास्टर डिग्री पूरी की. उन्हें 2008 में भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया और 2012 में फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा हमारे समय के 12 महानतम उद्यमियों में सूचीबद्ध किया गया.
7. सुंदर पिचाई
entrepreneur.com
गूगल अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. साधारण शुरुआत से लेकर अमीर पिचाई तक का सफर बताता है कि कड़ी मेहनत रंग लाती है. पिचाई ने IIT खड़गपुर से मेटलर्जी इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है. 10 अगस्त 2015 को सुंदर पिचाई दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल के सीईओ बने और अब उनकी गिनती दुनिया के सबसे सफल पेशेवरों में होती है.
8. सचिन बंसल
Sachin Bansal graduated from IIT Delhi | Photo : BCCL
अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग और चीजें खरीदने में बहुत मजा आता है, तो आपको सचिन बंसल को जरूर जानना चाहिए. वह भारत की सबसे बड़ी ईकामर्स दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं. बता दें कि फ्लिपकार्ट को 2018 में वॉलमार्ट द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है. सचिन ने 2005 में IIT दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया था.
9. भाविश अग्रवाल
OLA founder Bhavish Aggarwal | ET
एक भारतीय उद्यमी और ओला कैब्स के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री की पढ़ाई की है. 2018 में भाविश को टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में सूचीबद्ध किया गया था.
10. जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू
TVF
लोकप्रिय सीरीज ‘पंचायत’ के अभिनेता जीतू ने कई वेब सीरीज, फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है. जीतू IIT खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. IIT KGP में वह हिंदी प्रौद्योगिकी ड्रामाटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के पद पर भी रहे.
11. रोहित बंसल
Rohit Bansal graduated from IIT Delhi | Photo : BCCL
एक भारतीय उद्यमी, ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी स्नैपडील के सह-संस्थापक और सीओओ रोहित बंसल ने आईआईटी दिल्ली से अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की है.