सुपरस्टार रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिग्गज एक्टर और राजनेता विजयकांत के अंतिम संस्कार का है। इसमें रजनीकांत अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने के बाद भावुक होते हुए दिख रहे हैं। वह कार में बैठे हैं और फफककर रो रहे हैं।
जब गुरुवार को विजयकांत के निधन की खबर मिली, तब रजनीकांत तूतीकोरिन में शूटिंग कर रहे थे। वायरल वीडियो में रजनीकांत को अंतिम संस्कार की क्रिया में शामिल होकर बाहर आते और कार में सवार होते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान शोकाकुल परिवार के एक सदस्य उनके पास पहुंचते हैं। रजनीकांत पहले तो हाथ जोड़कर उनके साथ दुख साझा करते हैं, लेकिन फिर उनका हाथ अपने हाथों में लेकर भावुक हो जाते हैं। 73 साल के एक्टर को इस तरह रोता देख फैंस का दिल भी पसीज गया है।
रजनीकांत का वायरल वीडियो
दोस्त को खोकर सदमे में हैं रजनीकांत
इससे पहले तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा था, ‘मेरा दिल बहुत दुखी है। यह मेरे लिए सदमे जैसा है। विजयकांत महान इच्छाशक्ति वाले इंसान थे। आखिरी बार मैंने उन्हें डीएमडीके की आम सभा की बैठक में देखा था और सोचा कि वह अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझने के बाद वापसी करेंगे। उनका इस तरह जाना तमिलनाडु के लोगों के लिए बहुत बड़ी क्षति है।’ रजनीकांत ने आगे कहा कि अगर विजयकांत स्वस्थ होते तो राजनीति में एक जबरदस्त ताकत होते। उन्होंने लोगों के लिए बहुत सारे अच्छे काम किए होते। तमिलनाडु के लोगों ने अब उन्हें खो दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
चेन्नई लौटते ही विजयकांत के घर पहुंचे रजनीकांत
चेन्नई लौटते ही रजनीकांत आइलैंड ग्राउंड्स गए, जहां उन्होंने विजयकांत के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे कल तूतीकोरिन से आना था। मेरा दिल दुख रहा है। मैं पूरे दिन उनके बारे में बात करता रह सकता हूं। वह मेरे लिए दोस्ती का प्रतीक थे। एक बार जब आप उनसे दोस्ती कर लेंगे, तो फिर कभी किसी और में वैसा दोस्त नहीं मिलेगा। लोग उनके दयालु स्वभाव के कायल थे। कई लोग उनके लिए अपनी जान देने को तैयार रहते हैं। वह ऐसे इंसान थे, जो चाहे अपने दोस्तों, राजनेताओं और मीडिया से कितने भी नाराज क्यों ना हो, कभी उन पर गुस्सा नहीं करते थे।’
थलापति विजय पर फेंकी गई चप्पल
इससे पहले दिवंगत विजयकांत के अंतिम संस्कार का एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने भीड़ ने अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थलपति विजय की ओर चप्पल मारी थी। हालांकि, चप्पल एक्टर को नहीं लगी और वह पास में जाकर गिर गई।