विज्ञान व गणित प्रतियोगिता में अभिनव व मीना ने झटका प्रथम स्थान

उपमंडल स्तर की गणित और विज्ञान प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के अभिनव और मीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता बीते दिनों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतियाना में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर पाठशाला में इन विद्यार्थियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तथा प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने अभिनव और मीना को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

गणित और विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे 

प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि चालू शैक्षणिक स्तर के दौरान बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को हवाई यात्रा और 9वीं, 11वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रेल यात्रा सहित तीन दिन विभिन्न शहरों में घुमाया जाएगा। जबकि छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चंडीगढ़ घुमाने ले जाया जाएगा। गौर रहे कि वर्तमान में इस वर्ष जिला व राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले होनहार खिलाड़ियों की स्कूल फीस संदीप शर्मा अपनी निजी खाते से अदा कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में सेवा के दौरान संदीप शर्मा द्वारा इस पाठशाला के छठी से 12वीं कक्षा तक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चंडीगढ़, दिल्ली का भ्रमण करवाया गया। जिनमें बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को हवाई तथा 9वी और 11वीं कक्षा में प्रथम आने वाले बच्चों को रेल यात्रा करवाई गई थी। इस मौके पर विद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।