वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत पहली बार स्पीति में केंद्र के 14 प्रोजेक्टस को मंजूरी

स्पीति उपमंडल में वाईब्रेट विलेज प्रोग्राम (Vibrate Village Program) के तहत  2023-24 के लिए 14 प्रोजेक्टस को मंजूरी मिल चुकी है। इन 14 प्रोजेक्टस पर कुल 3,87 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने सीमांत क्षेत्रों के लिए आधारभूत ढांचा, संस्कृति को बढ़ावा देने, आत्मनिर्भर पलायन रोकने की दिशा के लिए ये प्रोजेक्ट शुरू किया है। स्पीति के एक साथ 14 प्रोजेक्टों को केंद्रीय गृह मंत्रालय से मूंजरी मिल गई है। ऐसे में अब लंबे समय से जिन प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय अभाव की कमी आड़े आ रही रही थी, उन्हें इन प्रोजेक्टों में शामिल किया गया है।

स्पीति प्रशासन ने 20 गांवों के लिए कई प्रोजेक्ट बनाए हैं। इन्हीं में से फिलहाल प्रथम चरण में 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। प्रशासन ही उक्त प्रोजेक्ट के सारी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी करेगा। एडीसी राहुल जैन ने कहा कि जिन 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। उनकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। सभी प्रोजेक्ट का कार्य निर्धारित समय में पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभी केबलज 3.87 करोड़ के प्रोजेक्टों को मंजूरी मिली है।

विधायक लाहौल स्पीति रवि ठाकुर ने कहा कि पहले स्पीति में बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम चलता था। जिसकी जगह हर वाईब्रेंट विलेट प्रोग्राम आरंभ हुआ है। लंबे समय से इस प्रोग्राम में प्रोजेक्टों को मंजूरी नहीं मिल रही थी। स्पीति प्रशासन ने बेहतरीन तरीके से आवश्यक प्रोजेक्ट तैयार किए हैं।

वाईब्रेट विलेज प्रोग्राम

केंद्रीय वित्तपोषित कार्यक्रम है जिसकी घोषणा 2022-23 में की गई है। इस कार्यक्रम के तहत उत्तर सीमावर्ती गांवों को विकसित करने के लिए और बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए किया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत स्पीति के सीमा से सटे गांव में बेहतर सुविधाएं और पलायन रोकने के लिए 20 गांवों का चयन किया गया है।

इन कार्यों को मिली मंजूरी

हिक्किम में पोस्ट ऑफिस के नजदीक 60 लाख रुपए की लागत से कैफेटेरिया निर्माण, शौचालय, कब बोर्ड स्टोन, 10 स्ट्रीट लाईट निर्माण कार्य, हिक्किम में 25 लाख रूपए की लागत से तीन गजीबो का निर्माण कार्य, हल गांव में 12 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक हॉल और सीजीआई से निर्मित छत निर्माण कार्य, हल गांव में 10 लाख रूपए की लागत से पारंपरिक शैली में मुख्य गेट का निर्माण कार्य, कौरिक में 45 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, काजा में 20 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, काजा खास में 20 लाख रूपए की लागत से जिंग का सौंदर्यीकरण, किब्बर में 30 लाख रूपए की लागत से मेडिटेशन सेंटर कम टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर का निर्माण, किब्बर से चिचिम्म मार्ग 5 लाख रूपए की लागत से मरम्मत करना, चिचम पुल के साथ 30 लाख रूपए की लागत से क्यूबिकल ग्लास हाउस निर्माण कार्य, क्यामो में 35 लाख रूपए की लागत से बहुउद्देशीय भवन  का निर्माण कार्य, गेचांग लिदांग में 35 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, हिक्किम में 15 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक हॉल का निर्माण कार्य, शेगो में 45 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक हॉल का निर्माण कार्य को मंजूरी मिली है।