वर्तमान पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्मा राम और पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा में छिड़ी ज़ुबानी जंग

चुनावों में जहाँ एक और जहाँ राजनीतिक दल आमने सामने हो कर छींटा कशी कर रहे है वहीँ अब कर्मचारी यूनियन के नेता भी एक दुसरे के ऊपर तंज कस्ते नज़र आ रहे है। हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष आत्माराम ने हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा पर तंज कसा और कहा कि वह कर्मचारी नेता नहीं है और न ही उन्हें कोई पेंशनर समर्थन देता है। यह केवल भाजपा के प्रवक्ता बन कर कांग्रेस नेताओं पर अनाब शनाब ब्यान बाजी करते रहते है। जो कर्मचारी यूनियन उन्होंने बनाई है वह केवल कागज़ों तक ही सीमित है। वह भ्र्म फैला कर केवल राजनितिक लाभ उठाना चाहते हैं। वहीँ पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने आत्मा राम को कांग्रेस का एजेंट बताया और कहा कि उन्हें कर्मचारियों के हितों से कोई लेना देना नहीं है बल्कि वह अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। लेकिन जो कार्य उन्होंने कर्मचारियों के हितों के लिए किया है वह आत्माराम कभी भी नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि वह केवल कर्मचारियों के हितों के लिए अपनी आवाज़ को उठा रहे है और भविष्य में भी उठाते रहेंगे।