लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया



लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन विभाग के तहत आज सोलन शहर के कोटलानाला में ज़िला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) के प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। ज़िला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश चंद नेगी ने की।
प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से मतदाताओं को स्वैच्छिा से उम्मीदवार चुनने के लिए जागरूक किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन या भय के निष्पक्ष होकर मतदान करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सेल्फी स्टैंड व हस्ताक्षर वॉल भी स्थापित की गई थी। इनके माध्यम से उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता का संकल्प भी लिया।
इससे पूर्व, डॉ. जगदीश नेगी तथा उनकी टीम ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन-414 में कम मतदान वाले मतदान केन्द्र संख्या 53/67 वार्ड नम्बर 01 में घर-घर जाकर पहली जून को होने वाले मतदान के लिए पात्र मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भी वितरित किए।
डाइट के नोडल अधिकारी प्रो. बी.एन. कमल, डाइट के स्टॉफ सदस्य, प्रशिक्षु व स्थानीय लोग उपस्थित थे।