मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग 23 मार्च से
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार
जिला लाहौल स्पीति में लोक सभा व विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव के मतों की गणना के लिए मतगणना केंद्रों की स्थापना को लेकर दो मतगणना केंद्रों के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया लोकसभा के लिए स्ट्रांग रूम व मत गणना केंद्र की पूर्ण तैयारी की जा चुकी है चूंकि विधानसभा के उपचुनाव के लिए भी आज अतिरिक्त184 ईवीएम मशीन की बैलट यूनिट्स व कंट्रोल यूनिट्स और वीवीपेट्स मशीन भी पहुंच चुकी हैं उन्हें केंद्रीय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इन मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग 23 मार्च से शुरू की जाएगी इसके लिए इंजीनियर भी पहुंच रहे हैं | इसके उपरांत इन्हें स्थापित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उप चुनाव के चलते अतिरिक्त सुरक्षा बल, मतदान व मत गणना अधिकारियों कर्मचारियों को भी तैनात किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज उन्होंने उप मंडल उदयपुर में भी उपचुनाव के मतों की मतगणना केंद्र भवन की संभावनाओं को तलाशने के लिए दौरा भी किया। इस दौरान सहायक रिटर्निग अधिकारी रजनीश शर्मा,तहसीलदार इलेक्शन भी मौजूद रहेऔर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।