रोड सेफ्टी क्लब नाहन की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने बुधवार सुबह महलात पर “नो पार्किंग जोन” की व्यवस्था का जायजा लिया। क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर व वार्ड नंबर-7 के पार्षद राकेश गर्ग (पपली) के अलावा ट्रैफिक प्रभारी (Traffic Incharge) भी मौजूद रहे। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के सामने टू व्हीलर पार्किंग के लिए येलो लाइन (yellow Line) लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही ये भी हिदायत जारी की गई कि दो पहिया वाहनों की स्थाई पार्किंग (Permanent Parking) को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
फैसला हुआ कि महलात की घाटी में नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) के बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा शाही महल (Royal Palace) की दीवार के साथ 6 फोर व्हीलर वाहनों के लिए भी येलो लाइन होगी। इसके अतिरिक्त बड़ा चौक (Bara Chowk) की तरफ भी टू व्हीलर पार्किंग के लिए यैलो लाइन लगेगी। साथ ही दीवार पर नो पार्किंग जोन की चेतावनी को दर्शाया जाएगा।
क्लब के सदस्यों का कहना था कि टू व्हीलर को पार्क करने के बाद मालिक बसों में दूसरे स्थानों पर चले जाते हैं। ये वाहन स्थाई तौर पर पार्क रहते हैं, इस कारण बैंक आने वाले उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
क्लब की महिला सदस्यों ने अवगत करवाया कि वो जल्द ही ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को लेकर जागरूकता अभियान (Awarness Campagin) शुरू करेंगी। इसमें नियमों के साथ-साथ दो पहिया व चार पहिया वाहन धारकों को इस बात से अवगत करवाया जाएगा कि गलत व अवैध पार्किंग (Illegal Parking) की वजह से आम जनमानस को दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ता है, साथ ही आपातकाल में एंबूलेंस व फायर ब्रिगेड इत्यादि को भी दिक्कत होती है।
क्लब के सदस्य ने उदाहरण देते हुए ये भी बताया कि हाल ही में बड़ा चौक बाजार में एक दुकानदार को हार्ट अटैक आया था, लेकिन रोगी वाहन(Ambulence) बाजार में नहीं पहुंच पाया था। पार्षद राकेश गर्ग ने कहा कि महलात पर फायर हाईडेंट के समीप तीन पोल लगाए जाएंगे, ताकि वाहनों का अतिक्रमण रोका जा सके।
रोड सेफ्टी क्लब (Road Safety Club) के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने की दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महलात का नो पार्किंग जोन पूरे शहर के लिए एक आदर्श बना है। तोमर ने कहा कि व्यवस्था को बनाने में व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों ने भी सहयोग किया है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह की रोड साइड बैठकें (Roadside meeting) शहर के अन्य हिस्सों में भी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहर के सर्कुलर रोड की ट्रैफिक व्यवस्था को सही करना भी प्राथमिकता में शामिल है। बता दें कि महलात की ट्रैफिक व्यवस्था पर सीसी कैमरे भी नजर रखे हुए हैं।