रूबीना दिलैक ने बताया अपनी जुड़वा बेटियों के नाम, बहुत प्‍यारा है दोनों नामों का मतलब

बेटियों के जन्‍म के एक महीने बाद रूबीना दिलैक ने यह खुशखबरी शेयर की है। साथ ही उन्‍होंने अपनी जुड़वा बेटियों के नाम के बारे में भी बताया है।

rubina dilaik revealed her twin baby girl names

रूबीना दिलैक ने बताया अपनी जुड़वा बेटियों के नाम, बहुत प्‍यारा है दोनों नामों का मतलब
टीवी एक्‍ट्रेस रूबीना दिलैक ने अपने ट्विन बेबी गर्ल होने की खबर शेयर कर दी है। रूबीना ने एक महीने तक इस खबर को छिपाकर रखा था और अपनी डिलीवरी और जुड़वा बेटियां होने की खबर किसी के साथ भी शेयर नहीं की थी। बेटियों के एक महीने के होने पर रूबीना ने इंस्‍टाग्राम पर इस खबर को शेयर किया और अपनी बेटियों का नाम भी बताया।

रूबीना की डिलीवरी गुरुपुरब 2023 को 27 नवंबर को हुई हैं और उन्‍होंने अपनी दोनों बेटियों का नाम जीवा और ऐधा रखा है। जीवा नाम का मतलब जीवन और अमर होता है और ऐधा नाम का मीनिंग पवित्र, संपत्ति, ताकत और खुशी होता है।

आगे जानिए बेबी गर्ल्‍स के ऐसे और भी नामों के बारे में जिन्‍हें आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं।

रूबीना की पोस्‍ट

आहना नाम

आहना नाम

आप इस नाम को आहना या अहाना कुछ भी बुला सकते हैं। ये दोनों ही नाम काफी मिलते-जुलते हैं। इस नाम की उत्‍पत्ति संस्‍कृत भाषा से हुई है और इसका मतलब होता है भोर यानी सुबह। यह एक सकारात्‍मक नाम है जो आपकी बेटी के साथ-साथ आपकी जिंदगी को भी पॉजिटिविटी से भर सकता है।

सभी फोटो साभार: pexels

अक्षरा और अक्षी नाम

अक्षरा और अक्षी नाम

अगर आपको भी अपनी जुड़वा बेटियों के लिए नाम चाहिए और आप एक-दूसरे ये मिलते हुए नाम देख रहे हैं, तो अक्षरा और अक्षी नाम पर विचार कर सकते हैं। अक्षरा स्‍वयं देवी लक्ष्‍मी का नाम है जिसका अर्थ होता है अजेय और जीतने वाला। वहीं अक्षरी एक छोटा-सा प्‍यारा-सा नाम है जिसका मतलब होता है अस्तित्‍व है।

चित्राणी नाम।

चित्राणी नाम।

जिन लोगों को अपनी बेटी के लिए यूनिक और सुंदर नाम चाहिए, वो चित्राणी नाम पर विचार कर सकते हैं। मां गंगा को चित्राणी के नाम से जाना जाता है और यह नाम बहुत ही पवित्र है। आप अपनी बेटी के लिए इस यूनिक और सुंदर नाम को चुन सकते हैं।

देविना और देविशी

देविना और देविशी

यदि आपको अपनी बेटियों के लिए ‘द’ अक्षर से नाम चाहिए, तो आप देविना और देविशी नाम पर विचार कर सकते हैं। ये दोनों नाम हिंदू संस्‍कृति से जुड़े हैं और इसके साथ ही आधुनिक भी लगते हैं। देविना का मीनिंग होता है देवी की तरह और देविशी मां दुर्गा को कहते हैं। इस तरह ये दोनों ही नाम बहुत पवित्र बन जाते हैं।

5

5

6

6

डायबिटीज का घरेलू उपचार जानना हो या फिर वजन कम करने का तरीका, हेल्थ से जुड़ी हर जानकारी है ह