सोलन में राष्ट्रीय स्तर की कूडो प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। यह बात हिमाचल कूडो कोच अजय जसवाल ने कही। जसवाल ने बताया कि हिमाचल के खिलाड़ियों ने अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को न केवल कड़ी टक्कर दी बल्कि कई गोल्ड और सिल्वर मैडल भी हासिल किए। आज उनकी वारियर ऐकडमी में उनके सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मैडल और सर्टिफिकेट भी दिए गए। उन्हें भविष्य में और बेहतर खेलने के लिए प्रेरित भी किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय जसवाल और तकनीकी निदेशक संजय कुमार जसवाल ने बताया कि देश भर से आई पच्चीस राज्यों के खिलाड़ियों ने दूसरी राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में भाग लिया था। यह प्रतियोगिता सोलन में ही आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर से आए 950 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। गौर तलब है कि प्रतियोगिता में हिमाचल के 49 खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और 28 मैडल हासिल किए। जिसमें 12 गोल्ड 10 सिल्वर और 6 कांस्य पदक हासिल किए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिन युवतियों को बेचारी समझा जाता है उन्होंने सबसे अधिक मैडल हासिल किए। byte प्रदेश अध्यक्ष अजय जसवाल और तकनीकी निदेशक संजय कुमार जसवाल