मुख्यमंत्री विभाग की पसंद पूछेंगे तो वह उनसे अपनी पसंद ज़रूर सांझा करेंगे : राजेश धर्माणी
राजेश धर्माणी मंत्री बनने के बाद पहली बार सोलन पहुंचे। जहाँ उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य केवल जनता की सेवा करना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उन्हें जिम्मेदारी दी है तो वह जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह वीआईपी नहीं बल्कि आम जनता का हिस्सा बन कर प्रदेश की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी विभाग की जिम्मेदारी दी जाए उसमें वह जी जान से जुटेंगे। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री उनसे उनके पसंद का विभाग पूछेंगे तो वह अपनी प्राथमिकता उन्हें ज़रूर सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में राज करने नहीं बल्कि जननायक मुख्यमंत्री की तरह कार्य कर जनता की सेवा करना पसंद करेंगे।
मंत्री राजेश धर्माणी ने सोलन में कहा कि आज प्रदेश का युवा सरकारी नौकरियों की ओर भाग रहा है लेकिन सरकार कुछ युवाओं को ही रोज़गार देने में सक्षम है। इस लिए वह चाहते है कि निजी क्षेत्र को इतना मजबूत किया जाए कि वे बेरोज़गार को अच्छा वेतन प्रदान करें ताकि युवाओं का सरकारी नौकरियों की ओर रुझान कम हो। जिसके लिए वह निकट भविष्य में सुदृढ़ता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह राज धर्म के अनुसार उन्हें पूरी करेंगे। साथ में उन्होंने कहा कि अगर उनसे मुख्यमंत्री विभाग की पसंद पूछेंगे तो वह उनसे अपनी पसंद ज़रूर सांझा करेंगे।