राजगढ़ में किसानो को अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे है उन्नत किस्म के बीज कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये गेहूँ ,आलू व चना के बीज

किसानो की आय को दो गुणा करने के लिए कृषि विभाग लगातार प्रयास किये जा रहे है । कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्मृद्व बनाने का कार्य लगातार जारी है । इसी कड़ी में यहां किसानों को गैहूँ व आलू का उन्नत किस्म का बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है । विषय वाद विशेषज्ञ कृषि विभाग राजगढ़ शिवराम के अनुसार यहाँ राजगढ़ क्षेत्र के सभी किसानो को गैहूँ का लगभग तीन सौ क्विंटल बीज किसानो को वितरित कर दिया गया है । जिस पर किसानो को 15 रुपये प्रति किलो अनुदान प्रदान किया गया । इसके साथ साथ एक क्विंटल चने का बीज भी किसानों को प्रदान किया गया जिस पर 40 रुपये प्रतिकिलो अनुदान दिया गया है । इसके साथ साथ किसानो को छंह सौ क्विटल आलू का बीज प्रदान किया गया । जिस पर 12 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से अनुदान दिया गया है । अगर आंकड़ो पर नजर डाली जाये तो यहाँ दौ हजार हेक्टेयर भूमि पर गैहूँ की खेती की जाती है और लगभग 3820 मिट्रिक टन उत्पादन होता है । इसी तरह 250 हैक्टेयर भूमि पर जौ की खेती होती है और लगभग चाल मिट्रिक टन उत्पादन होता है । इसी तरह 150 हैक्टेयर भूमि पर मटर का उत्पादन होता है । और लगभग 460 मिट्रिक टन उत्पादन होता है । इसी तरह 70 हैक्टेयर भूमि पर आलू का उत्पादन होता है । और लगभग 910 मिट्रिक उत्पादन होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *