राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में दो दिवसीय वार्षिक खेल खुद प्रतियोगिता का आज का होगा समापन, महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र ले रहे भाग

संस्कृत महाविद्यालय सोलन में आयोजित दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का आज समापन होने जा रहा है यह जानकारी डॉक्टर विनय कुमार ने दी उनका कहना है कि 2 दिन तक चली इस खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन होने जा रहा है इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में एथलीट ,लॉन्ग जंप, हाई जंप, कबड्डी ,बैडमिंटन, वॉलीबॉल, अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था एथलीट प्रतियोगिता में 100 मीटर से लेकर 400  मीटर दौड़ प्रतियोगिता का समापन हो गया है और अब वॉलीबॉल कबड्डी के फाइनल मैच चले हुए हैं ।

उनका कहना है कि यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता है और हर साल इसका आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे नशे से दूर रहे और मैदानी गेमो की ओर ज्यादा अग्रसर होते रहे, और आज की इस प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा और जिन बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दो दिवस से इस खेल को प्रतियोगिता में दिखाया है उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा