नाहन के रक्त वीरों का समूह ड्रॉप्स ऑफ़ होप की सीमा दूसरे राज्यों में भी फैल रही हैं। यहां के रक्तवीर कोसों दूर भी महापुण्य कमाने का अवसर नहीं चूकते हैं। ताजा घटनाक्रम में मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मी राजेंद्र सिंह ने पंजाब के डेरा बस्सी में दुर्लभ ब्लड बी नेगेटिव डोनेट कर पुण्य अर्जित किया है।
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कार्यरत एक कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी। हर कोई इस बात से वंचित है कि ड्रॉप्स ऑफ़ होप के सदस्य रक्तदान देने को हमेशा तैयार रहते हैं। साथ ही दुर्लभ से दुर्लभ ब्लड ग्रुप भी जुटा लेते हैं। लिहाजा जैसे ही इसकी जानकारी समूह के संस्थापक ईशान राव तक पहुंची तो रक्तवीर राजेंद्र सिंह से संपर्क किया गया। एक पल गवाएं बगैर राजेंद्र सिंह ने हामी भर दी।
खास बात यह है कि मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर यह रक्तवीर चंडीगढ़-मोहाली-अंबाला तक अपने खर्चे पर ही ब्लड डोनेट करने पहुंच जाते हैं। क्लब के सदस्य इस बात से बखूबी परिचित है कि रक्तदान से बढ़कर संसार में कोई दान नहीं हो सकता। क्लब समूह के संस्थापक ईशान रावने कहा कि राजेंद्र सिंह ने 23वीं मर्तबा ब्लड डोनेट किया है