यूपी: गर्वनर आनंदीबेन पटेल के दौरे पर ‘ड्यूटी’ कर रहा था मृत कर्मचारी! इस बड़ी गलती के बाद…
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बलिया दौरे के दौरान मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के आरोप में सीएमओ कार्यालय के एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बलिया दौरे के दौरान मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के आरोप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने बताया कि सीएमओ कार्यालय के आशु लिपिक बृजेश कुमार को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अपर निदेशक कार्यालय, आजमगढ़ से संबद्ध किया गया है।
सीएमओ ने बताया कि आशु लिपिक बृजेश कुमार ने पिछले दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में गंभीर चूक की थी। कुमार ने राज्यपाल पटेल के कार्यक्रम में कथित तौर पर एक मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी थी। इसके साथ ही खाने की जांच के लिए किसी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई थी। द्विवेदी ने बताया कि बृजेश कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल पटेल पिछले 26 नवंबर को जिले के बसंतपुर में स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थीं।
ये है पूरा मामला
जेएनसीयू में 26 नवंबर को पांचवें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भाग लिया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आशुलिपिक बृजेश कुमार ने उनके प्रोटोकाल में लगने वाली मेडिकल टीम में मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी थी। इसकी जानकारी होने सीएमओ डाॅ. विजयपति ने मामले की जांच उपरांत सही पाए जाने पर आठ दिसंबर को आशुलिपिक बृजेश कुमार को निलंबित कर एडी कार्यालय आजमगढ़ से संबद्ध कर दिया। सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने बताया की पदेन दायित्व के प्रति लापरवाही मिलने पर आशुलिपिक को निलंबित किया गया है।