मोमबत्ती लेकर शामती में खाली पड़े घरों में चोरी की घटनाओं को दे रहे अंजाम

सोलन शहर के शामती क्षेत्र में बारिश के बाद स्थानीय लोगो को काफी नुकसान पहुंचा है लाखो को संपदा बारिश अपने साथ बहा ले गई है 80 से 90 घरों को असुरक्षित घोषित कर खाली कर दिया गया है जिसका फायदा अब शरारती तत्व और नशेड़ी उठा रहे हैं खाली पड़े घरों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है।

स्थानीय निवासी शामती रोहित का कहना है की रात के समय शरारती तत्व खाली पड़े घरों से नलके ओर पंखे गीजर चोरी कर रहे है बीती रात भी स्टार कराटे एकेडमी की टीम द्वारा इन घरों के समीप गश्त लगाई गई अधिकतर घरों से नलके  और पंखे चोरी हो चुके हैं इस विपदा के समय में भी शरारती तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है