मेहनत : हिमाचल के किसान ने ऑर्गेनिक खेती से उगाई तीन फीट लंबी व 5 किलो की मूली

हमारे अन्नदाता, यानी देश के किसान अक्सर अपने खेतों में कुछ न कुछ कमाल करते हैं। हिमाचल (Himachal Pradesh) के एक किसान ने भी कुछ ऐसा ही नायाब उदाहरण (example) पेश किया है। बिलासपुर के मलेटा गांव के किसान  रामपाल ने तीन फीट लंबी व 5 किलो वजन की मुली उगाकर एक नई मिसाल पेश की है।

खास बात यह है कि रामपाल ने किसी भी प्रकार की रासायनिक खाद (chemical fertilizer) का प्रयोग नहीं किया बल्कि ऑर्गेनिक (organic) तरीके से खेती कर कीर्तिमान स्थापित किया है। रामपाल ने प्रदेश के अन्य किसानों को भी ऑर्गेनिक खेती (organic farming) करने का सन्देश दिया है।

रामपल ने बताया कि एक फल तैयार हो चुकी है, जबकि दूसरी कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्हें खुद उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी मूली का उत्पादन होगा।  उन्होंने खेत में केवल गोबर का प्रयोग किया है किसी भी रासयनिक खाद का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने पूरी तरह से ऑर्गेनिक तरीके खेती की है। वह अन्य किसानों को भी ऑर्गेनिक खेती की सलाह देते है। इससे न तो जमीन को नुकसान होता और न ही फसल को।