डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थी मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण पर देहरादून पहुंचे। इस दौरान 90 विद्यार्थियों ने 5 सह आचार्यों के साथ फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिटयूट (FRI) व क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र (Regional Science Centre) का भ्रमण कर शैक्षणिक जानकारी हासिल की।
सन 1906 में स्थापित FRI देश का प्रतिष्ठित वानिकी अनुसंधान केंद्र है। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने इसके इतिहास व कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी हासिल की। इसके साथ ही क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का भी भ्रमण कर महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियां जुटाई।
शैक्षणिक भ्रमण पर निकले छात्रों के दल को कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे शुभाशीष के साथ रवाना किया। इस दौरान प्रो. डॉ. विनीत कुमार, डॉ. परवेश शर्मा, प्रो. टिवंकल, प्रो. अनीता, प्रो. अभिलाषा भी छात्रों के साथ मौजूद रहे।