हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल विंटर कार्निवाल में अब विंटर क्वीन के लिए भी सुंदरियों में जंग शुरू हो गई है. – तापमान में रात के समय मनुरंग शाला में सुंदरियां साड़ी पहन कर रैंप पर उतरी और कैटवॉक किया. दरअसल, बीती देर रात में रंगशाला में विंटर क्वीन प्रतियोगिता का पहला राउंड किया गया. जिसमें 27 प्रतिभागियों ने अलग-अलग रंग की साड़ी पहन कर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे. वहीं, कैटवॉक करती हुई सुंदरिया जब मंच पर आई तो मनु रंगशाला में दर्शकों ने तालियों और सीटों से उनका स्वागत किया.
शुक्रवार को होगा विंटर क्वीन का दूसरा राउंड: बता दें कि सुंदरियों ने बनारसी, उड़िया, कांजीवरम ,पटोला और हकोबा साड़ियां पहनी थी और इसी बीच उन्होंने अपनी शानदार प्रतिभा काफी प्रदर्शन किया. विंटर क्वीन के पहले राउंड में सभी सुंदरियों के बीच कैटवॉक राउंड हुआ और सभी सुंदरिया बारी-बारी कैटवॉक करते हुए रैंप पर नजर आई. अब विंटर क्वीन का दूसरा राउंड शुक्रवार रात को मनु रंगशाला में आयोजित किया जाएगा.
विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची सुंदरियों का कहना है कि वह पहले भी इस प्रतियोगिता के लिए मनाली पहुंची थी, लेकिन उस समय वह कामयाब नहीं हो पाई. ऐसे में इस साल भी वे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है और उन्हें उम्मीद है कि वह अबकी बार विंटर क्वीन का खिताब अपने नाम करेंगे. वहीं, विंटर क्वीन प्रतियोगिता की ग्रूमर दिव्यांगना मेहता का कहना है कि सभी सुंदरियों को विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया है और मनु रंगशाला में सभी सुंदरिया बेहतरीन प्रतिभा का भी प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में शनिवार देर रात मनोरंजन शाला में विंटर क्वीन का चयन किया जाएगा.