कुल्लू जनपद की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के बरशेनी में अचानक लकड़ी से बने शैड में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन लकड़ी के शैड और डेढ़ मंजिला वेटनरी अस्पताल का सरकारी भवन व उसके अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन लकड़ी से बने शेड पल भर में राख हो गए।आगजनी की घटना में स्थानीय बरशेनी पंचायत प्रधान रविंद्र कुमार, गिन्दू राम और सरकारी संपत्ति को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
स्थानीय पंचायत प्रधान रविंद्र कुमार ने बताया आगजनी से 3 लकड़ी के बने शैड और एक सरकारी वेटरनरी अस्पताल का भवन जलकर राख हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक आगजनी के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।