मकान क्षतिग्रस्त होने पर नितेश कुमार को प्रशासन ने दी 20 हजार की फौरी राहत

भारी बारिश व भूस्खलन (landslide) से ग्राम पंचायत सतलाई में नितेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल के घर को हुई क्षति के एवज में प्रशासन द्वारा 20 हजार की राशि फौरी राहत के रूप में प्रदान की गई है। नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) जुन्गा रविन्द्र कुमार ने बताया कि जुन्गा तहसील के अंतर्गत आने वाली 12 ग्राम पंचायतों से केवल तीन मामले आए है। इसमें सतलाई में नितेश का मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।

इसके अतिरिक्त तीन मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। जिसमें ट्रहाई के भगत चंद आन्नद, आंजी के इंद्र सिंह और घड़ोत के हीरा सिंह का मकान शामिल है। उन्होंने बताया कि फील्ड में तैनात पटवारियों से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर प्रभावित परिवार को सरकार द्वारा आपदा नियमावली के अनुरूप मुआवजा दिया जाएगा। दूसरी ओर किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ. कुलदीप तंवर ने सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग की गई है, ताकि भारी वर्षा से हुए नुकसान का सही आकलन हो सके।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों और अन्य फील्ड एजेंसी (field agency) से नुकसान की सही रिपोर्ट प्रशासन को नहीं दी जा रही है, जिसके चलते काफी लोग सरकार से मिलने वाली सहायता से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन के पास भारी वर्षा से हुए नुकसान के केवल 4 मामले आए है, जबकि वास्तव में बहुत अधिक है।

डॉ. तंवर ने बताया कि नुकसान का जायजा लेने के लिए टेक्निकल टीम (technical team) को फील्ड में भेजना चाहिए। पटवारी (Patwari)  द्वारा किया जा रहा नुकसान का आकलन सटीक नहीं होता है। नुकसान का आकलन केवल सिविल इंजीनियर (civil engineer) ही सही ढंग से कर सकते हैं।