मंडी : कीतरपुर-मनाली फोरलेन से प्रदेश की आय में होगी बढ़ोतरी

कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के पूरी तरह शुरू हो जाने से प्रदेश की आय में बढ़ोतरी होगी और प्रदेश के लोग भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार का आभार जताएंगे। यह बात राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आज हणोगी से झलोगी के बीच बनी पांच टनलों का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही।

शुक्ला ने कहा कि भविष्य में इस प्रोजेक्ट के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। अटल टनल के बाद कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे देखने का नजारा ही अलग है। इस प्रोजेक्ट की डिजाईनिंग को देखकर मन खुश हो जाता है।

राज्यपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस प्रोजेक्ट का उदघाटन करके इस जनता को समर्पित करेंगे। इसके लिए पहली जुलाई को केंद्र की एक टीम इस प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए आने वाली है। उस टीम की रिपोर्ट के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की तरफ से इसके उद्घाटन को लेकर कोई अधिकारिक सूचना प्राप्त हो पाएगी।

राज्यपाल ने कहा कि इस पूरे प्रोजेक्ट में उन्हें खुबसूरती ही नजर आती है जबकि कमी कोई भी नहीं रखी गई है। काम जोखिम भरा था और इसे करना किसी चुनौती से कम नहीं था। एक तरफ पहाड़ थे तो दूसरी तरफ ब्यास नदी। उन्होंने इस बेहतरीन कार्य के लिए एनएचएआई, शाहपुरजी-पलौनजी और एफकॉन्स कंपनी सहित स्थानीय स्तर पर लगे ठेकेदारों और अन्य कामगारों को बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि टनलों के बन जाने से अब प्रदेश के लोगों को बीना किसी रूकावट के बेहतरीन आवागमन की सुविधा मिलेगी। इससे पहले पहाड़ गिरने के कारण रास्ते बंद हो जाते थे।

इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में बारीकी से जाना और शेष बचे कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की। वहीं, मंडी से पंडोह के बीच हो रहे कार्यों का जायजा भी लिया। इस मौके पर उनके साथ द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी, शाहपुरजी-पलौनजी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा, एफकॉन्स के एजीएम रणजीत सिंह अत्री और केएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।