जोनल हॉस्पिटल मंडी में एक साल बाद सीबीसी से जुड़े सभी प्रकार के टैस्ट फिर से शुरू हो गए हैं। सोमवार को सदर विधायक अनिल शर्मा ने हॉस्पिटल को टैस्ट से जुड़ी तीन मशीनें जनता के लिए समर्पित की। यह मशीनें ट्रांस एशिया कंपनी की तरफ से सीएसआर यानी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत मुहैया करवाई गई हैं। तीनों मशीनों की कीमत 40 लाख रूपए है। इन मशीनों में बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर, हेमेटोलॉजी एनालाइजर और इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर शामिल है।
बता दें कि इन मशीनों की क्षमता भी पहले की मशीनों के मुकाबले ज्यादा है। इनमें एक समय में 50 टैस्ट जांच के लिए लगाए जा सकते हैं। एक साल से यह मशीनें खराब पड़ी हुई थी। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से उच्चाधिकारियों को इस संदर्भ में सूचित किया गया था।
सदर विधायक अनिल शर्मा को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने ट्रांस एशिया कंपनी ने इन्हें मुहैया करवाने का आग्रह किया था। विधायक अनिल शर्मा ने तीनों मशीनों को समर्पित करने के बाद इसके लिए ट्रांस एशिया कंपनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के लगने से आम जनता को सुविधा होगी और टैस्ट करवाने के लिए कहीं पर भटकना नहीं पड़ेगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र भारद्वाज, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.एस. वर्मा, ट्रांस एशिया कंपनी के रीजनल मैनेजर शिव देव, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ मंडी इकाई के प्रधान अमरजीत शर्मा सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।