भारत का पहला ऐसा परिवार जिसके 4 सदस्य हैं IPS, पिता, बेटा-बेटी और दामाद सबने की UPSC परीक्षा पास

आज के समय में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर के अफसर बनने का सपना भारत के लाखों युवा देखते हैं. किसी परिवार में कोई एक भी अगर ये परीक्षा पास कर लेता है तो परिवार क्या नाते रिश्तेदार भी हर जगह ये कहते हैं कि हमारे घर में एक आईएएस/आईपीएस अधिकारी है. ये है ही इतने गर्व की बात. अब ऐसे में सोचिए कि जिसके परिवार में 4 -4 आईपीएस हों उन्हें खुद पर कितना गर्व होता होगा.

एक ही परिवार में 4 IPS

IPS Family Twitter

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक गांव अमुदला लंका के एम विष्णु वर्धन राव का परिवार 4 पुलिस अफसरों वाला है परिवार है. इनके परिवार में चार आईपीएस अफसर हैं. खुद एम विष्णु वर्धन राव तो आईपीएस हैं ही उनके साथ ही उनका बेटा एम हर्षवर्धन, बेटी एम दीपिका और दामाद विक्रांत पाटिल भी आईपीएस हैं. इस परिवार को भारत का पहला ऐसा परिवार माना जाता है जहां पिता, बेटा, बेटी व दामाद चारों आईपीएस हैं. चारों ही वर्तमान में​ विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं.

जीत चुके हैं पदक

Vishnu Rao Twitter

ये चारों आईपीएस अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के काबिल अफसरों में शामिल हैं. इनमें एम विष्ण वर्धन PPMDS व PMMS जैसे प्रतिष्ठित पुलिस पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं भी हैं. फिलहाल ये चारों आईपीएस अधिकारी तीन राज्यों में सेवाएं दे रहे हैं

बेटी ने की थी लव मैरेज

IPS Family Twitter

आईपीएस ऑफिसर राव की बेटी आईपीएस एम दीपिका ने अपने एक साक्षात्कार में बताया कि उनकी और आईपीएस विक्रांत पाटिल की लव मैरिज हुई थी. विक्रांत पाटिल मूलरूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं. उन्हें तमिलनाडु कैडर अलॉट हुआ था, मगर शादी के बाद वे भी पत्नी एम दीपिका के कैडर आंध्र प्रदेश में चले आए.

आईपीएस एम दीपिका ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई आईपीएस एम हर्षवर्धन ने राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में स्थित बिट्स से इंजीनियरिंग की थी. एम दीपिका को आंध्रप्रदेश के कुरनूल में पहली महिला एएसपी के रूप में तैनात होने का भी गर्व प्राप्त हो चुका है.