भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना नौहराधार का बेटा प्रवीण ठाकुर, माता-पिता को किया गौरवान्वित

उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील की चोकर पंचायत गांव शिल्ली भंगाडी के प्रवीण ठाकुर ने लेफ्टिनेंट बन इलाके का मान बढ़ाया है। प्रवीण  ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया बिहार (Officers Training Academy Gaya, Bihar) से पास आउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट पद पर देश सेवा करेंगे। इस मौके पर माता-पिता भाई व पत्नी शनिवार को गया बिहार पहुंच गए थे।

पास आउट के दौरान माता-पिता के साथ प्रवीण ठाकुर

बता दें कि वो 2011 में भारतीय सेना (Indian Army) में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। इसके बाद काबिलियत के बूते लांस नायक बने। इन्होंने कई बार लेफ्टिनेंट की परीक्षा दी थी, मगर असफल होते रहे। बावजूद इसके हार नहीं मानी। आखिर में प्रवीण ने 2022 में टैस्ट क्वालीफाई कर सैन्य अधिकारी (military officer) बनने का गौरव हासिल किया है।

प्रवीण की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई है। जिसके बाद उन्होंने 12वीं तक नौहराधार में पढ़ाई की। वहीं, प्रवीण ठाकुर ने लेफ्टिनेंट बनने से क्षेत्र का मान बढ़ाया है।