भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन की बकाया राशि पर मचा बवाल, कांग्रेस विधायक का पलटवार

भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन को लेकर बकाया 1,800 करोड़ रुपये की धनराशि को लेकर अब बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। बीते 24 नवंबर को बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन को लेकर जहां हिमाचल सरकार का केंद्र सरकार के प्रति 1,800 रुपये की बकाया राशि होने व इस धनराशि का जल्द भुगतान करने की बात कही थी तो वहीं कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने इस पर पलटवार किया है।विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य हैं, जिसके पास सीमित साधन हैं। इसके साथ ही प्रदेश की जनता भारी प्राकृतिक आपदा से जूझी है। ऐसे में प्रदेश सरकार केंद्र से कोई विशेष मदद न मिलने पर अपने सीमित साधनों के जरिये ही प्राकृतिक आपदा प्रभावित लोगों को मदद करने में जुटी हुई है। इस पर रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान करने की मांग गलत है।वहीं, राजेश धर्माणी ने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर प्रदेश सरकार अब तक 1,300 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। हिमाचल प्रदेश की वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रेलवे प्रोजेक्ट पर खर्च हुए 1,300 करोड़ रुपये रिफंड करने व रेलवे प्रोजेक्ट को पूरा कर प्रदेश की जनता को समर्पित करने की अपील की है।