भाजपा प्रत्याशी मतदाताओं को झूठी विकास कार्य गिनवा कर धोखा देने का कर रहे प्रयास : विनोद सुल्तानपुरी

 

सोलन में कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने भाजपा को झूठी पार्टी करार दिया है उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने सांसद सुरेश कश्यप को इस लिए जिताया था कि वह बागवानों किसानों और क्षेत्रवासियों के लिए कार्य करेंगे। लेकिन वह पांच वर्षों तक गुमशुदा रहे और अब चुनावों के समय जनता के सामने प्रकट हो कर वोट मांगते नज़र आ रहे है। उन्होंने विकास के लिए न संसद में आवाज़ उठाई और ने ही विकास के लिए कोई पुख्ता कदम उठाए। यही नहीं जो कार्य अभी तक हुए ही नहीं है जो कागज़ों में चल रहे है उन्हें वह विकास कार्य गिनवा रहे है।

कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि किसानों को सांसद ने वादा किया था कि वह फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट देंगे लेकिन जीतने के बाद वह अपना वादा पूरी तरह से भूल गए। वहीँ भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बागवानों से वादा किया था कि विदेशी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाया जाएगा लेकिन उनके साथ भी धोखा हुआ। वाशिंगटन सेब धड़ल्ले से भारत के बाज़ारों में बेचा जा रहा है। वहीँ चाईना के सेब ने भी बागवानों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दे सांसद ने आज तक संसद में नहीं उठाए। वहीँ सांसद महोदय पच्छाद में जा कर झूठे ब्यान दे रहे है कि नालगढ़ में रेलवे लाइन पहुंच गई है और नालगढ़ में जा कर बोल रहे है पच्छाद में राष्ट्रीय उच्च मार्ग आ गया है वह अपनी झूठी बातों से मतदाताओं को धोखा देने का प्रयास कर रहे है।