कुछ दिन पहले उच्च न्यायालय के आदेश पर रेहडी फडी चालकों को शहर की सडकों से हटाया गया और उन्हें नगर निगम द्वारा बनाई गई वेंडर मार्केट में स्थापित किया गया। इस वेंडर मार्केट का निर्माण भी भाजपा द्वारा करवाया गया था। जिसकी उद्घाटन पट्टिका आज तक यहाँ मौजूद है। भाजपा द्वारा इस वेंडर मार्केट का निर्माण इस लिए करवाया था ताकि शहर के सभी रेहडी फडी चालक इस वेंडर मार्केट में स्थापित हों और उनका रोज़गार अच्छा चल सके लेकिन आज भाजपा रेहडी फडी व झुग्गी झोपड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश मेवा फिरोज ने इस वेंडर मार्केट को लेकर ही कई सवाल खडे कर दिए और कहा कि उन्हें रेहड़ी फड़ी चालकों पर उच्च न्यायालय के आदेशों पर नहीं बल्कि कांग्रेस के आदेशों पर हटाया गया है और उनका पुनर्वास करना चाहिए। सोचने वाली बात यह है कि जिन्हें प्रशासन ने स्थान दे दिया है और उनका व्यवसाय भी चल रहा है तो ऐसे में पुनर्वास किसका करना है।
उन्होंने कहा कि जब रेहडी फडी चालकों को जेसीबी द्वारा सडकों से उठाया गया तो उनका भारी नुक्सान हुआ उसकी भरपाई कांग्रेस को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मंत्री की सोच है कि देश में एक भी व्यक्ति रोज़गार के न रहे और न ही किसी का रोज़गार छीना जाए लेकिन यहाँ कांग्रेस ने रेहडी फडी चालकों को उजाड कर रख दिया है। उनके पुनर्वास को लेकर अब कांग्रेस को कोई कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब ज़रूरत मंदों पर कांग्रेस हमेशा अत्याचार करती आई है इसका खामियाजा उन्हें चुनावों में भुगतना पडेगा
रेहडी फडी व झुग्गी झोंपडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश मेवा फिरोज को शायद यह भाजपा के नेताओं ने यह जानकारी नहीं दी कि, जहाँ वह खडे हो कर रेहडी फडी चालकों के हित की बात कर रहे है। वह स्थान जिला प्रशासन द्वारा रेहडी फडी चालकों को उपलब्ध करवा दिया है। जो कार्रवाई चालकों पर हुई है वह हाई कोर्ट के नोटिस के बाद की गई है। लेकिन चुनावों में विपक्ष का काम वोट के लिए मतदाताओं की दुखती रग पर हाथ रखना है। ताकि वोट हासिल किए जा सकें।