बुक हब सोलन ने 3दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन,28लडको और 3 लड़कियों की टीमों ने लिया भाग,आज होगा मैच का समापन

बुक हब सोलन ने ऐतिहासिक ठोडो मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसका आज समापन होने जा रहा है इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सोलन की सभी लाइब्रेरी से 28 लड़कों की और तीन लड़कियों की टीमों ने भाग लिया, क्रिकेट प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करते हुए नितिन ने बताया कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है जिसके चलते बुक हब सोलन हर साल इस तरह से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करता रहता है ताकि बच्चे स्ट्रेस फ्री रह सके। और इस क्रिकेट प्रतियोगिता में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी भाग ले रही हैं।

और इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ की 7100 इनाम राशि भी दी जाएगी नितिन का कहना है कि आज के दौर में युवा मैदानी गेमो से कट चुका है जिसके चलते वह स्ट्रेस और डिप्रेशन का शिकार हो रहा है इसीलिए ही बुक हब सोलन ने एक प्रयास किया है ताकि युवा स्ट्रेस फ्री रह सके और मैदानी गेमो से भी जुड़ा रह सके।