बी लाइट अकादमी सोलन से 4बच्चो रोशन किया शहर का नाम

 

कहते हैं की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती वही आज के दौर में पढ़ाई के क्षेत्र की बात करें या फिर खेल की हर क्षेत्र में कंपटीशन जोरों शोरों पर है बच्चे अपने भविष्य के लिए दिन रात मेहनत करते हैं जिससे कि वह अपने सपनों को साकार कर सके। लेकिन अध्यापक भी इसमें उतनी ही भूमिका निभाते हैं जितने की छात्र और छात्राएं।

बी लाइट अकैडमी सोलन में कोचिंग ले रहे 4 बच्चों ने नेट। जेई और एचपीयू का टेस्ट पास किया है।
इस विषय पर जानकारी देते हुए एकेडमी के अध्यापक अनुराग ने बताया कि अभी उनके पास 70 से 75 के करीब बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं उनका कहना है कि बी लाइट अकैडमी में हर एक बच्चे पर फोकस किया जाता है और उन्हें बेसिक से लेकर हाई लेवल तक की ट्रेनिंग दी जाती है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यदि छात्र दिन रात मेहनत करें तो वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है इसी के साथ ही अध्यापक भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।