बीजेपी प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अस्थिरता का माहौल पैदा कर रही है। हिमाचल देवभूमि है यहां बीजेपी के कोई मंसूबे पूरे नहीं होने वाले हैं। यह बात शिमला में वीरवार को लोक निर्माण मंत्री ने बीजेपी नेताओं के द्वारा की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कही। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता अपनी बेतुकी बयानबाजी से हिमाचल में भी देश के कुछ राज्यों की तरह राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
हिमाचल देव भूमि है, महाराष्ट्र नही बन सकता। यहां सुखविंदर सुक्खू की मजबूत सरकार है। बीजेपी द्वारा प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज प्रदेश पर छोड़ा गया है। बावजूद इसके हर विभाग काम कर रहा है। विपक्ष जल्दबाजी में हैं सरकार को बने हुए छह महीने ही हुए है। कांग्रेस सरकार पांच साल चलेगी और फिर जीतकर सत्ता में आएगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के आर्थिक हालातों के लिए बीजेपी की पूर्व सरकार है और अब कर्ज की लिमिट व अन्य प्रोजेक्ट्स पर फंड्स लिमिट लगाई जा रही है। प्रदेश का बीजेपी नेतृत्व अगर हिमाचल का हित चाहता है तो प्रदेश के हक़ की आवाज सरकार सहित केंद्र के समक्ष उठाए।
वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लोकतंत्र प्रहरी योजना को बंद करने के बाद राज्यपाल द्वारा मंजूरी न मिलने के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस योजना से प्रदेश पर तीन करोड़ से ज्यादा बोझ पड़ रहा था। इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया जा रहा था जिनका स्वतंत्रता के लिए कोई योगदान नहीं है। प्रदेश के बाहरी लोगों के साथ ही ऐसे लोगों को इसका लाभ बीजेपी सरकार दे रही थी जो करोड़पति हैं। सरकार ने इसे बंद किया है उम्मीद है राज्यपाल इसे जल्द स्वीकृति देंगे।