उपमंडल झंडूता के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने गांव में फैल रहे चिट्टे के कारोबार से तंग आकर तहसीलदार के माध्यम से उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस के गुलमुल रवैये के कारण यह कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने दवाई विक्रेताओं से भी आग्रह किया है कि ऐसे व्यक्तियों को अपनी दुकान पर न बैठने दे और न ही उन्हें कोई नशीली वस्तु दें जिससे वह किसी नशीली चीज का प्रयोग कर सकें।
प्रतिनिधियों में प्रधान राजेंद्र कुमार, राजकुमार, सुरेंद्र ठाकुर, चंद्रशेखर, सत्यदेव व्यापार मंडल, झंडूता के प्रधान प्रशांत शर्मा, उप प्रधान राकेश चंदेल, अजय कुमार, गुरमीत कौर, इंदर सिंह, विमला देवी आदि ने बताया कि हेलीपैड के पास, खेल मैदान, बाला पुल, ज्यौरा की तरफ जाने वाली सड़क, पीपलू घाट पुल, दरार के आसपास, जल शक्ति विभाग की पुरानी बिल्डिंग के पीछे इन जगहों पर नशे का कारोबार करने वाले मिलते हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने उप मंडल अधिकारी, थाना प्रभारी झंडूता से मांग की है कि इन नशे के कारोबारी पर जल्द से जल्द शिकंजा कसा जाए, ताकि आम जनता सुखी से जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने बताया कि यह लोग आए दिन नशे की लत में झगड़ा करते हुए देखे जा सकते हैं। समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने व्यापार मंडल झंडूता के व्यापारियों से आग्रह किया है कि इन नशीली वस्तुओं का सेवन करने वालों पर कड़ी नजर रखें और वह इसकी सूचना पुलिस थाना में दर्ज करवाएं।