बिलासपुर : नव वर्ष के आगमन पर शक्तिपीठ श्री नैना देवी में उमड़ा भक्तों का सैलाब

हिमाचल के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेले के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। मां के दरबार में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है। भक्तों की चाह है कि वह अपने नव वर्ष की शुरुआत माता के दर्शन के साथ करें।

शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर

वैसे तो मां का दरबार दिन रात 22 घंटे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुला रहता है ताकि श्रद्धालुओं को आराम से माता के दर्शन हो सके। मां के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों के साथ सजाया गया है। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगवाने के लिए पहुंचते हैं।

मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर का कहना है कि मंदिर न्यास व जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।  श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए जगह-जगह पुलिस होमगार्ड के जवान व मंदिर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। श्रद्धालुओं लाइनों में माता के दर्शन को भेजा जा रहा है।