बिलासपुर के बंदलाधार में भी उड़ेंगे मानव परिंदे, पैराग्‍लाइडिंग साइट को आधिकारिक मंजूरी

सैलानियों को अब जिला में पैराग्लाइडिंग (Paragliding) का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। जिला की सबसे ऊंची बंदला धार से मनोरम दृश्यों के बीच लुहणू मैदान (Luhnu Ground Bilaspur) तक पैराग्‍लाइडिंग का सफर अब हमेशा के लिए खोल दिया गया है। जिसकी अधिसूचना आज जारी की गई। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी।

उपायुक्त ने इस अधिसूचना को जारी करने के लिए प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना के जारी होने से जिला के लोगों को रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और पर्यटन को अधिक बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जिला के लोग इसका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पैराग्लाइडिंग साइट को बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग (Bir Billing Paragliding Site) साइट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, ताकि बदला पैराग्लाइडिंग साइट भी विश्व मानचित्र पर पैराग्लाइडिंग के लिए जाना जाए।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

     उपायुक्त ने कहा कि फोरलेन और रेलवे लाइन के बनने से हिमाचल के पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक जिला का रुख करेंगे। जिला पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा। इस अधिसूचना को जिला पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए पहला कदम बताया गया है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ने हिमाचल प्रदेश एक्रो टेक्निकल कमेटी की सिफारिश पर मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा बंदला पहाड़ी पर स्थित पांच बीघा जमीन को टेक आफ साइट के लिए भी मंजूर कर लिया गया है।

लुहणू स्थित कहलूर स्टेडियम के पास टेंडम पैराग्‍लाइडिंग, एक्रो स्पोर्ट्स गतिविधियों और लैंडिंग साइट के लिए भी स्थान चिन्हित किया गया है। मंजूरी मिलने के बाद अब यहां पर पैराग्‍लाइडिंग की व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो पाएंगी। विभाग ने यह मंजूरी एरो स्पोर्ट्स रूल्स-2004 के तहत प्रदान की है। आबिद हुसैन सादिक ने जिला में उपायुक्त का पद ग्रहण करते समय बिलासपुर जिला को औद्योगिक और पर्यटन के क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना अपनी प्राथमिकता बताई थी।