कहते हैं ना, मन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं। ऐसे लोग दूसरों के लिए नजीर बन जाते हैं। मामला बिलासपुर जिला के झंडूता के गांव भल्लू का है। होनहार बेटी सुनिधि पटियाल ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (NORCET) में देश भर में 11वां रैंक हासिल किया है। सुनिधि ने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय स्तर के इस टैस्ट में बेटी ने अपने परिजनों सहित क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। अब सुनिधि एम्स (AIIMS) में बतौर नर्सिंग आफिसर सेवाएं देगी।
सुनिधि ने एम्स NORCET के लिए आवेदन किया, इस परीक्षा का आयोजन जून 2023 में किया गया। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले जब इस टैस्ट का परिणाम आया तो सुनिधि पटियाल को राष्ट्रीय स्तर पर 11वां रैंक मिला। जिसके बाद परिवार में ख़ुशी का माहौल है। बेटी की इस उपलब्धि के चलते परिजन बेहद खुश हैं।
सुनिधि की माता का कहना है कि उनकी होनहार बेटी ने इस उपलब्धि से क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। सुनिधि ने बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) की शिक्षा आईजीएमसी शिमला (IGMC shimla) से पूरी की। हाल ही में उन्होंने परीक्षा की तैयारी शुरू की थी और अब सफलता भी हासिल की है।
सुनिधि पटियाल रोज करीब 8 से 10 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती थी। ऑनलाइन पढ़ाई करना उसके लिए सकारात्मक रही है। ऑनलाइन ही कोचिंग हासिल की, जिसके चलते उसे सफलता मिली है। सुनिधि पटियाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. प्रेम सिंह पटियाल, पिता स्व. जगदीश पटियाल, माता कुसमलता सहित अन्य परिजनों को दिया है।