बिलासपुर आज को प्रदेश सरकार के रवैये से खफा जिला पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने प्रदेशव्यापी आहवान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन ।

 

बिलासपुर आज को प्रदेश सरकार के रवैये से खफा जिला पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने प्रदेशव्यापी आहवान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान जगदीश दिनेश की अगुवाई में पेंशनर्स से चंगर सेक्टर स्थित शहीद स्मारक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक विशाल रैली निकाली तथा नारे बाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विशाल रैली को संबोधित करते हुए जिला प्रधान जगदीश दिनेश,जिला महामंत्री चेत राम वर्मा, प्रदेश महामंत्री हुकम सिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने 17 फरवरी के बजट में पेंशनरों की आर्थिक मांगों को पूरा करने के लिए बजट में प्रावधान नहीं किया तो पेंशनर्स प्रदेश व्यापी आंदोलन करने से भी गुरेज भी नही करेंगे ।जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी । उन्हांेने प्रदेश सरकार के मांग करते हुए कहा कि 17 फरवरी को बजट में संशोधित वेतनमान के बकाया का एक मुस्त भुगतान व करोड़ों के हिसाब से लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए। जिला महामंत्री चेत राम वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति गठित करके शीघ्र बैठक बुलाई जाए ताकि पेंशनरों की मांगों पर चर्चा हो सके। इससे पहले जिला पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इससे पहले एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्म पत्नी स्व प्रो सिम्मी की अचानक हुए मौत एवं अन्य दिवंगतो की आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।