जिला सोलन में भी इस बार बारिश का कहर देखने को मिला है बारिश के कहर से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है अधिकतर सड़कें भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं बारिश अब कहीं ना कहीं किसानों के लिए भी आफत बनती जा रही है अधिक बारिश होने की वजह से अब किसानों की फसलें भी तबाह होने लगी है अधिकतर जगह खेत बह चुके हैं किसानों के माथे पर भी अब चिंता की लकीरें पढ़नी शुरू हो चुकी है। एक तरफ तो जहां किसानों को अपनी पैदावार के इस बार अच्छे दाम मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी और जिला सोलन में टमाटर की फसल लगभग खराब होने की कगार पर आ चुकी है सेरी गांव की किसान सीता का कहना है की बारिश के चलते अब टमाटर में काला दाग लगना शुरू हो चुका है और टमाटर का पौधा भी सूखना शुरू हो गया है रोजाना सप्रे करने के बावजूद भी टमाटर अब खराब होता जा रहा है किसान सीता का कहना है कि इस बार हमारी पूरी मेहनत मिट्टी में मिल चुकी है इतनी मेहनत के बाद भी किसान नाखुश है।