बारिश ने तोड़ा 41सालों का रिकॉर्ड,कृषि विभाग को भी हुआ खासा नुकसान

जिला सोलन में आई प्राकृतिक आपदा से जनजीवन के साथ-साथ विभिन्न विभागों को भी खासा नुकसान हुआ है अगर बात करें तो प्रदेश की स्तिथि इस बार काफी खराब हो चुकी है । जिला सोलन में भी बारिश से सभी विभागों को खासा नुकसान हुआ  है इस बार बारिश ने 41सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है अगर बात करें तो जिला सोलन कृषि विभाग को भी बारिश से खासे नुकसान का सामना करना पड़ा है। कृषि विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ धर्मपाल गौतम का कहना है कि जिला सोलन के कैश क्रॉप टमाटर की फसल भी इस बार लगभग खराब ही हो चुकी है अधिकतर जगह तो बारिश से किसानों के खेत भी बह गए उनका कहना है कि कृषि विभाग द्वारा केंद्र से आई टीम के साथ जब जिला सोलन के पांच विकास खंडों में नुकसान का आकलन किया गया तो पता चला कि जिला सोलन में कृषि विभाग को 17 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि जहां पर अभी फसलें तबाह नहीं हुई है वहां किसान अपने खेतों से पानी की निकासी करते रहे । और साथ ही अपनी फसल पर पेस्टिसाइड का छिड़काव करते रहे।

साथ ही सरकार द्वारा किसानों के लिए सोलर फेंसिंग की स्कीम भी चलाई गई है इसका फायदा किसान अपने घर बैठे ही उठा सकते हैं किसान अपने फोन या लोक मित्र केंद्र के माध्यम से कृषि विभाग से जुड़ी किसी भी स्कीम का फायदा उठा सकते है।