सोलन शहर में लगातार हुई बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है जगह-जगह लैंड स्लाइड के चलते अधिकतर एन एच ओर स्थानीय सड़के प्रभावित हो चुकी हैं बारिश के बाद अब शहरवासियों को लाखों का नुकसान हो चुका है सड़के और एन एच बंद होने की वजह से अब सोलन शहर वासियों को पानी के साथ साथ दूध की सप्लाई भी नहीं मिल पा रही है
व्यापारी मुकेश गुप्ता का कहना है चार दिनों में हुई भारी बरसात के बाद एन एच ओर स्थानीय सड़के बंद है जिसके चलते सोलन शहर में दूध सप्लाई ही नहीं आ रही है। मुकेश गुप्ता का कहना है कि एनएच बंद होने की वजह से व्यापारियों की गाड़ियां जाबाली के पास ही फसी हुई है जिस कारण व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है और दूध की सप्लाई भी शहर नहीं पहुंच पा रही ।मुकेश गुप्ता का कहना है कि एन एच आई और पुलिस विभाग आपस में कॉर्डिनेशन नहीं बना पा रहे है जिसके चलते अभी तक सड़के बंद है।