सोलन शहर में हुई भारी बारिश के बाद पानी का संकट गर्मा चुका था। परंतु पिछले कल नगर निगम द्वारा शहर वासियों को पानी की सप्लाई दे दी गई है पानी की सप्लाई तो शहर वासियों को मिल चुकी है परंतु पानी गंदा होने की वजह से शहरवासी परेशान है शहर वासियों का कहना है कि यह पानी पीने योग्य नहीं है स्थानीय निवासी बाबूराम का कहना है कि बारिश के समय पानी में गाद आना आम बात है परंतु आईपीएच और नगर निगम को शहरवासियों को पानी की सप्लाई देनी चाहिए जो पानी पी रहे उसको पीना बीमारियों को न्योता देने जैसा है नगर निगम को पहले ही शहर में टैंको का निर्माण कर पानी को स्टोर रखना चाहिए ताकि बारिश और आपदा के समय में भी शहर वासियों को साफ पानी मिल सके निगम शहर वासियों को पानी की सप्लाई तो दे रही है परंतु पानी पीने योग्य नही है अगर पानी की सप्लाई देनी ही है तो शहरवासियों को साफ पानी उपलब्ध करवाना चाहिए ।