बारिश के चलते जिला सोलन में हुआ 87लाख का नुकसान ;रवि भट्टी

जिला सोलन में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है प्री मानसून में ही मानसून जेसी बारिश होने की वजह से जिला सोलन में भी विभाग को भारी नुकसान हो चुका है बारिश के चलते कई सड़के बंद हो चुकी है मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन में अभी तक बीते 3दिनों में जिला सोलन में 87लाख का नुकसान हो चुका है यह जानकारी जिला सोलन के अधिशाषी अभियंता रवि भट्टी ने मीडिया को दी उनका कहना है की जिला सोलन में पिछले 3दिनों में हुई भारी बारिश से अभी तक 87लाख का नुकसान आंका गया है। सबसे ज्यादा बारिश के चलते सोमवार के दिन जिला सोलन में  60लाख  का नुकसान  आंका गया है ।

जिला सोलन के अधिशाषी अभियंता रवि भट्टी का कहना है की आगे नुकसान से बचने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है । विभाग द्वारा पानी की निकासी के लिए बंद पड़ी नालियों को खुलवाया जा रहा है और खराब पड़ी सड़को की तायरिंग भी विभाग करवा रहा है