बारिश का कहर, पांचवे दिन ब्यास नदी में मिली पंजाब रोडवेज की लापता बस, चालक का मिला शव…

हिमाचल प्रदेश की मनाली घाटी (Manali) में बारिश से भयंकर तबाही की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। रविवार को मनाली में लापता पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की बस का वीरवार को उस समय पता चला, जब ब्यास नदी का जलस्तर कम हुआ।

जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज की बस रविवार को चंडीगढ़ से मनाली के लिए रवाना हुई थी। बारिश के कहर के बीच बस लापता हो गई। वीरवार को जब ब्यास नदी (Beas River) का जलस्तर कम हुआ तो पानी में जलमग्न ये बस नजर आई। एक अन्य जानकारी के मुताबिक मंडी जिला में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, इसे 9 जुलाई से शवगृह में रखा गया। मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक ये शव लापता बस के चालक के तौर पर पहचाना गया है। वहीं, बस के परिचालक का कोई सुराग नहीं मिला है।

चार दिन से बस वापस न पहुंचे जाने पर तलाश की जा रही थी। बस के चालक व परिचालक (drivers and conductors) का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि क्या बस में यात्री मौजूद थे या नहीं। एक अनुमान ये भी है कि हादसे के वक्त बस में चालक व परिचालक ही मौजूद थे।

आपको बता दें कि पिछले 4-5 दिनों से मनाली घाटी का संपर्क देश से कटा हुआ रहा। इंटरनेट कनेक्टिविटी (internet connectivity), बिजली व पानी की सेवाएं ठप हैं। मनाली में बुधवार को इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल होने के बाद ही अब तस्वीरें सामने आने लगी हैं।