सिंगल यूज प्लास्टिक के गंभीर दुष्परिणाम के सचेत करने हेतु राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस अभियान की संयोजक स्मृति वर्मा ने प्लास्टिक कूड़े के निपटान हेतु विस्तृत जानकारी बच्चों को दी। इस अभियान के प्रारंभ में रेनू गोस्वामी ने बच्चों से स्मृति वर्मा का परिचय करवाते हुए कहा कि देश सेवा के लिए हमें उसे बुराई को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए जो हमें सबसे ज्यादा परेशान करती है। इसी तरह का कार्य अपनी कम उम्र होते हुए भी स्मृति वर्मा कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान स्मृति वर्मा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के अलग-अलग उदाहरण देकर बच्चों को घर में और स्कूल में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक को एकत्रित करने का सुझाव दिया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो सबसे अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करेगा, उसे वर्ष के अंत में सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्याध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने स्मृति वर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेनू गोस्वामी, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर शशि कुमारी वीरेंद्र कुमार, सुदेश कुमार श्यामलाल इंद्र जीत कौर गंगा देवी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।