बसाल में बिजेश्वर देवता मेला का आयोजन आज से शुरू हो चुका है, बच्चों समेत बड़ो के लिए विभिन्न प्रतियोगिता की गई है आयोजित

बुधवार से बसाल पंचायत में दो दिवसीय बिजेश्वर देवता मेला शुरू हो चुका है,मेले में स्कूली बच्चों समेत बड़ो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। बच्चों के लिए चम्मच रेस, फ्रॉग रेस वहीं बड़ो के लिए कबड्डी का आयोजन किया गया है जिसमें महिला वर्ग की टीमें भी भाग ले रही है। वहीं कल विशाल दंगल का आयोजन मेले में किया जाएगा जिसमे हिमाचल समेत बाहरी राज्यों के पहलवान हिस्सा लेंगे। बुधवार को जानकारी देते हुए मेला कमेटी बसाल के सदस्य मोहन शर्मा ने बताया कि बसाल मेला पुरातन काल से चलता आया है,राजाओं के समय से इस मेले को यहां पर मनाया जा रहा है और अभी तक यह चला आ रहा है,मेला करवाने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति की ओर जागरूक हो सके।