प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राइमरी एजुकेशन में सुधार के लिए कुछ सुझाव शिक्षा सचिव को दिए हैं। इसमें कहा गया है कि ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर के पद को समाप्त कर प्रदेश में शिक्षा खंडों का पुनर्गठन किया जाए। 10 केंद्र स्कूलों और 40 अधीनस्थ स्कूलों को मिलाकर नया शिक्षा खंड बनाया जाए, जिसमें एक खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी और एक सहायक अधिकारी हो।
संघ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार राज्य के 10000 प्राथमिक स्कूलों में से 2500 स्कूलों को 5+3 सिस्टम वाला स्कूल बनाया जाए। बाकी 7500 प्राइमरी स्कूलों को प्रथम पांच कक्षाओं वाला फाउंडेशन स्कूल बनाया जाए। प्राइमरी टीचर्स को गैर शिक्षक कार्यों से दूर रखा जाए और खेल कैलेंडर से लेकर छुट्टियों का निर्धारण मौसम को ध्यान में रखते हुए संघ के साथ वार्ता के बाद किया जाए।
संघ ने 5+3 सिस्टम के लिए अलग निदेशालय और 3+4 सिस्टम के लिए अलग शिक्षा निदेशालय की गठन की मांग भी की है।