प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में सड़कों पर उतरा व्यापार मंडल, मुख्य बाजारों में लटके ताले

सोलन शहर में पिछले 8 दिनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मुकीम चलाई थी जिसका विरोध आज व्यापार मंडल सोलन ने किया और पूरे बाजार की दुकानें आज बंद रही सभी मुख्य बाजारों में आज ताले लटके रहे और व्यापारी प्रशासन के विरोध में सड़कों पर उतरे और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी जारी रही
व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने बातचीत के दौरान बताया कि आज शहर का अप्पर बाजार ,लोअर बाजारz गंज बाजार चौक बाजार और अन्य सभी बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रखी है और प्रशासन के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। प्रशासन बिना किसी नोटिस के हिटलर जैसा व्यवहार व्यापारियों के साथ कर रहा है अगर ऐसा ही चला रहा तो हम व्यापार कैसे करेंगे इस बारे में आज प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत होगी अगर कोई हल नहीं निकला तो आगामी दिनों में भी यह विरोधी इसी तरह से जारी रहेगा और व्यापारी प्रशासन को जताने का प्रयास कर रहा है कि इस तरह से हिटलर जैसा व्यवहार ना करें और अगर ऐसा ही चला रहा तो कई दिनों तक इसी तरह से बाजार बंद रहेंगे से बाजार बंद रहेंगे।

उनका कहना है कि व्यापार मंडल अतिक्रमण के समर्थन में नहीं है परंतु यह अतिक्रमण हटाने का सही तरीका नहीं है प्रशासन को सही तरीका अपनाकर अतिक्रमण हटाना चाहिए।