एसएफआई ने सोलन में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में प्रदेश भर से आए सदस्य भाग ले रहे है। यह कार्यशाला एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने विचार रखे और वहीँ अध्यक्ष ने अपने संगठन की कार्यप्रणाली से सभी को अवगत करवाया। वहीँ सरकार के समक्ष किन मुद्दों को उठाना है ताकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो इसको लेकर रणनीति तैयार की गई।
अधिक जानकारी देते हुए एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं से बहुत से वादे चुनाव के दौरान किए थे। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अगर वह रोज़गार चाहते है तो वह कांग्रेस के हित में वोट डालें। युवाओं ने बढ़चढ़ कर चुनावों में कांग्रेस नेताओं का साथ दिया लेकिन सत्ता में आने के बाद वह अपने सभी वादे भूल गए है। इस लिए उन वादों को याद दिलाने के लिए एसएफआई विशेष आंदोलन चलाएगी। युवा बेरोज़गारों के हितों को लेकर एसएफआई अपनी आवाज़ उठाएगी। किसी भी तरह से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।