सोलन में आज उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान , लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह , सीपीएस संजय अवस्थी बतौर ऑब्ज़र्वर आए उन्होंने नगर निगम चुनावों को लेकर पार्षदों की नब्ज़ टटोलने का प्रयास किया। यहाँ दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस बहुमत में होते हुए भी , कांग्रेस मेयर और डिप्टी मेयर का चयन कर पाने में सक्षम नज़र नहीं आ रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि पार्षद , आकांक्षाओं की दलदल में फंस कर अलप मत में आ चुके है और दो गुटों में बटे नज़र आ रहे है। दोनों गुटों को उद्योग मंत्री , विक्रमादित्य सिंह , संजय अवस्थी एकता का पाठ पड़ा कर समझौता करवाने में लगे थे। लेकिन महत्वकांशी पार्षदों के अहम के आगे उनकी एक न चली और बैठक बेनतीजा रही।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर के चयन को लेकर संतुलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में दोनों गुटों को सुना गया है उनकी मांगें क्या है और वह क्या नहीं चाहते है इस बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की बात को सुन कर अब उनके द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी। जिसके आधार पर अब मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे कि कौन मेयर और डिप्टी मेयर का कैंडिडेट होगा। उन्होंने कहा कि आज विधायक दल की बैठक है उसी बैठक में इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा। जल्द ही सोलन को नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएगा।